Thursday 29 October 2015

Sailing Stones

Sailing Stones

अपने आप में अनोखा
बड़े-बड़े पत्‍थर और रोज अपने आप ही ‌सरकते हुए आगे बढ़ जाए, ये हैरत वाली बात है। लेकिन कैलिफोर्निया के रेसट्रेक पलाया कि ये खासियत है कि वहां के पत्‍थर अपने आप ही खिसकते हैं।

ऐसा क्यों होता है, इस बात ने विज्ञान को भी लंबे समय तक हैरत में रखा। इसके पीछे की सच्चाई जानने के लिए स्रिक्प इंस्टीट्यूट ऑफ ओशियनोग्राफी, युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सैन डियागो के वैज्ञानिकों ने पहल की।

एबीसी डॉटकॉम के मुताबिक इसके लिए उन्होंने सबसे पहले रिचर्ड नॉरिस और जेम्स नॉरिस ने उस रहस्यमयी रास्ते पर जीपीएस डिवाइस लगा दिए और उसको देखना शुय किया। आपको बता दें इस जगह को डेथ वैली या फिर सेलिंग स्टोन नाम से भी जाना जाता है।


निकली सच्चाई
उन्होंने सबसे पहली बार इस रास्ते का साइंटेफिक ऑबजरवेशन किया और इसकी फोटोग्राफी भी। साल 2013 के 20 दिसंबर महीने में उन्होंने 60 पत्‍थरों को मूव होते देखा।

बाद में उन्होंने डिस्कवर किया कि पत्‍थरों पर असल में हल्की बर्फ की परत होती है। सर्दियों के समय धूप होने पर वो गलने लगती है। तभी पत्‍थर पर पड़ा थोड़ा गीला पानी, बर्फ के अति छोटे कण और हवा के दबाव से वो खिसकने लगते हैं।

ऐसा देखकर लगता है कि पत्‍थर खुदबखुद ही यहां चलते हों। किसी आदमी को इसकी पीछे की सच्चाई पता ना हो, तो हो सकता है कि वो ये सब देखकर डर भी जाए।

The mysterious moving stones of the packed-mud desert of Death Valley have been a center of scientific controversy for decades. Rocks weighing up to hundreds of pounds have been known to move up to hundreds of yards at a time. Some scientists have proposed that a combination of strong winds and surface ice account for these movements. However, this theory does not explain evidence of different rocks starting side by side and moving at different rates and in disparate directions. Moreover, the physics calculations do not fully support this theory as wind speeds of hundreds of miles per hour would be needed to move some of the stones.
Wind and ice both are the favored hypothesis for these mysterious sliding rocks. But as those are only hypothesises, we can say that the mystery remains...


Sources:- http://www.oddee.com/item_96654.aspx

http://m.amarujala.com/feature/omg/world-of-wonders/mystery-of-sailing-stones-hindi-jp/

No comments:

Post a Comment